About us

Hello Friends,

Graminkhabar ब्लॉग पर आपका स्वागत है। मैं www.comgiko-news.com के लिए Blogging कर रहा हूँ. मैं न तो कोई लेखक हूँ और न ही पत्रकार, मगर ग्रामीण भाइयो तक अपनी बात सही जानकारी/ और उनकी समस्या को लोगो तक पहुँचने के लिए Blog Writing शुरू किया हूँ । अपने बारे में लिखना सबसे कठिन काम है। ऐसे नहीं की मे बहुत अच्छा और सब कुछ ठीक लिखता हूँ मगर मेरी कोशिश यह रहती है की आप सभी तक सही Information पहुंचे।

गांव हमारे देश / समाज का वह हिस्सा है जिस पर पूरे देश को जाना जाता है और हमारा देश पहले से ही एक कृषि प्रधान देश रहा है। इस कृषि प्रधान देश में कई तरह की समस्या भी ग्रामीण लोगो को आते रहती है।

लेकिन सही जानकारी नहीं होने, सभी तरह की सुविधाएं नहीं होने आदि कई कारणों से ग्रामीणों को वह सब लाभ और जानकारी नहीं मिलती जो एक शहरी व्यक्ति को आसानी से मिल जाती है। इसी उद्देश्य से यह ग्रामीण खबर ब्लॉग शुरू किया गया है। ताकि आसानी से ग्रामीणों / किसानो तक वह सब जानकारी पहुंचाई जा सके, जो उनके लिए आवश्यक हो।

 

मेरी कहानी (My Story)

मैं एक बिहार के एक छोटा सा गांव से हैं मैं अपना प्राथमिक विद्यालय शिक्षा मैने अपने गांव से किया हूं मेरे परिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैं अपने पढाई अच्छे से नहीं कर सके, लेकिन मैंने अपने जैसे तैसे कर के 12th पास कर लिया, उसके बाद मैंने अपने परिवार के लिए मैं आठ गांठा के एक जॉब पकरली उसे मेरा परिवार के कुछ हेल्प हुआ। नौकरी और कॉलेज साथ करने के वजह से परिवार की स्थती खराब होने के कारण मैंने अपनी पड़ाई वही बंद कर दी और अब केवल नौकरी पर ध्यान दिया 2019 से 2023 तह 4 साल की नौकरी और उसके लिए दर दर भटकना, नौकरी के दौरान देखे गए कर्मचारियो के साथ हो रहे सोषण लोगो को कम जानकारी और लेबर लॉं के बारे मे पता नहीं होने से उनकी मजबूरीयों का फायदा कई जगह उठाते देखा | जिनके लिए मैंने अपना एक ब्लॉग www.comgiko-news.com बनाया।

 

मैंने क्यों बनाया Gramin Khabr ब्लॉग ?

मेरे इस ब्लॉग से लोगो को बहुत सहायता होने लगी और फिर मैंने पाया की ऐसे ही समस्या ग्रामीण इलाको के लोगों को भी जाती है अतः मैंने एक और ब्लॉग Graminkhabar के नाम से शुरू किया है।

 

मैंने पाया की कई बड़े मुद्दे होने के बाद भी मिडिया खबर नहीं उठाता है, बड़े- बड़े मीडिया वही परोसते है जो उनको कहा जाए या जो उनके लिए फायदेमंद हो । नेताओ, बड़ी बड़ी सेलिब्रिटी की हर छोटी छोटी खबर मीडिया में आती है। कहा से आया कहा जा रहा है, किसे देख रहा है, कल क्या किया, आज क्या करने वाला है। जैसे कई बाते लेकिन ग्रामीणों और किसानों के साथ हो रहे अन्याय, उनकी समस्याए सुनने और सुलझाने के लिए और उन तक सही जानकारी देने के लिए किसी के पास वक्त नहीं है।

 

ग्रामीणों / किसानो और मजदूरों की मदद के लिए एक दूसरे से जुड़ने, एक दूसरे से जानकारी शेयर करने के लिए इंटरनेट एक उपयोगी माध्यम है और मुझे इसके बारे मे थोड़ा ज्ञान है। मगर बहुत कम जानकारी ही हिंदी में इंटरनेट पर उपलब्ध हो पाती है। इस ब्लॉग का उद्देश्य ग्रामीणों / किसानो और मजदूरों से जुड़े मुद्दे और समस्या ही नहीं बल्कि आम जिंदगी में आने वाले हर उस मुद्दे और उससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध करना और उनकी हर संभव सहायता करना है। कुछ समस्या होती है जिनकी जानकारी हमे भी नहीं होती उन्हे हम यूट्यूब / फेसबूक / इंस्टाग्राम / वेबसाइट / ब्लॉग पर भेज देते है। जहा से हमसे जुड़े जानकार व अनुभवी लोग उसका निवारण कर देते है। जिससे हम आपस मे एक दूसरों की समस्या को सुलझाते है।या है।

Gramin khabar से कैसे जुड़े?

अगर आपको हमारे किसी भी पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो या अतिरिक्त जानकारी देनी हो तो उसी पोस्ट के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हम तुरंत ही आपसे संपर्क करेंगे | आपके पास किसी तरह की अच्छी जानकारी है। जिससे ग्रामीणों किसानो और मजदूर भाइयो का भला हो सकता है। या आपने जीवन के अनुभव जिसे आप और भी भाइयो तक पाहुचना चाहते है तो आप ग्रामीण खबर (Khabra) यूट्यूब / फेसबूक / इंस्टाग्राम / वेबसाइट / ब्लॉग पर संपर्क कर सकते है। आपकी खबरों और विचारों को जगह जरूर मिलेंगी। हमें बताने में ख़ुशी हो रही है कि आज आप लोगों के प्यार और मदद की बदौलत हमारे यूट्यूब / फेसबूक / इंस्टाग्राम/वेब ब्लॉग आदि सोशल मिडिया से 2 लाख से भी जयादा लोग जुड़ चुके हैं।